Posts

Showing posts from May, 2018

चौथान के राजकीय इंटर कालेजों में शिक्षकों की भारी कमी

Image
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में स्कूली शिक्षा की स्थिति कितनी चिंताजनक है, इसका अंदाज़ा मुख्यमंत्री के गृह जिले पौड़ी के इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के लम्बे समय से पड़े रिक्त पदों को देखकर लगाया जा सकता है।   जिले के थैलीसैण ब्लॉक में स्थित चौथान पट्टी में कुल मिलकर 6 इंटर कॉलेज हैं। जो बुंगीधार, कठुड़खाल, कफलखाल, उफरैखाल, मासों और डडोली क्षेत्र में हैं। इनमें से चार इंटर कॉलेजों  बुंगीधार, कठुड़खाल, उफरैखाल, मासों में 1500 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।   इन कॉलेजों में शिक्षकों के 79 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 37 पद खाली पड़े हुए हैं........... पेश है, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति की एक रिपोर्ट  चौथान पट्टी में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बुंगिधार में शिक्षकों की बहुत कमी है। इस विद्यालय में लगभग 345 विद्यार्थी पढ़ते हैं। नया अध्ययन स्तर शुरू हो चुका है। बोर्ड परीक्षा परिणामों के बाद विद्यालय में छात्रों की संख्या 500 के करीब होने का अनुमान है। नियमानुसार इस इंटर कॉलेज में 9 प्रवक्ता और 10 अध्यापकों को मिलाकर 19 शिक्षकों का होना अनिवार्य है। जबकि इस वक्त यहां 3 प्रवक्ता और