Posts

Showing posts from February, 2019

चौथान में घायल मातृशक्ति और बुर्जुग; ना एम्बुलेंस ना डॉक्टर

Image
चौथान समाचार (१३ फरवरी 2019) सूअर के हमले में घायल गीता देवी (बाएं) , जैंती गांव  और पेड़ से गिरकर चोटिल गीता देवी रणियास  गांव (मध्य ) घायल ध्यान सिंह रावत (दाएं) (फोटो सूत्र:बलबीर जैंतवाल, पदम नेगी) चौथान में हाल के दिनों में अलग अलग घटनाओं में तीन महिलाओं और दो वृद्धजनों के चोटिल होने के समाचार मिले हैं।  स्थानीय लोगों के अनुसार इन सभी घटनाओं में स्थानीय स्तर समय से ना तो प्राथमिक चिकित्सा मिली और ना एम्बुलेंस की सुविधा। मजबूरन सभी पीड़ितों को इलाज के लिए काशीपुर और दिल्ली ले जाया गया है।  इन घटनाओं का विवरण निम्न है।   1. श्रीमती गीता देवी उम्र लगभग 25 वर्ष, धर्मपत्नी श्री सुरेंद्र सिंह जैतवाल, गांव जैंती सोमवार 11 फरवरी 2019 शाम लगभग पांच बजे खेतों में काम करते वक्त सूअर ने हमला कर घायल किया। प्राथमिक स्तर पर चिकित्सा और एम्बुलेंस नहीं मिली। चामुंडा हॉस्पिटल काशीपुर में उपचाराधीन है।  काशीपुर अस्पताल में उपचारधीन गीता देवी (फोटो सूत्र:बलवीर जैतवाल) वीर चन्द्र सिंह चौथान विकास समिति के सदस्य बलबीर जैतवाल के अनुसार पीड़िता को चारपाई में लिटाकर दो घंटे की कड़ी

थान में खुली गैस एजेंसी

Image
चौथान समाचार (११ फरवरी २०१९)   चौथान पट्टी में लम्बी अवधि के बाद गैस एजेन्सी खुल गई है। जिसका नाम बिनसर गैस एजेंसी रखा गया है। भूतपूर्व सैनिक कोटे से यह एजेंसी श्री भरत चौंडियाल जी को मिली है। बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार (10 फरवरी 2019 ) को थान में गैस एजेंसी का उद्घाटन सामूहिक तौर पर श्रीमती कमला चौंडियाल, सदस्य जिला पंचायत, श्री नरेन्द सिंह कुट्टी भाई, अध्यक्ष जिला सहकारिता समिति एवं बीजेपी मंडलअध्यक्ष थलीसैंण श्री जगदीश ममगाईं के द्वारा किया गया। क्षेत्र में कई वर्षों से गैस एजेंसी खोलने की मांग थी जिससे स्थानीय लोगों को नया गैस कनेक्शन प्राप्त करने और सिलिंडर रिफिल करवाने में सुविधा हो।  इससे पहले लोग भिक्यासैंण और थलीसैंण की एजेंसी से गैस कनेक्शन और सिलिंडर लेते थे।   दो माह से उदघाटन की बाट जोह रही थी एजेन्सी गैस एजेंसी का कार्य स्थानीय विधायक श्री धन सिंह रावत के द्वारा करवाया गया है। दरअसल यह एजेंसी पिछले लगभग दो माह से तैयार थी। परन्तु विधायक जी के हाथों उद्घाटन की बाट जोह रही थी। परन्तु पिछ्ले दो माह से विधायक जी का दौरा बार बार स्थिगत हो रहा था।  सम