Posts

Showing posts from January, 2019

कड़ाके की ठंड के बावजूद राजकीय इन्टर कालेज कठूडखाल में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Image
चौथान समाचार (सूत्र:धन सिंह बिष्ट) देशभक्ति का जज्बा सर्वोपरि होता है। चौथान पट्टी  (थलीसैंण ब्लॉक/पौड़ी)  में स्थित राजकीय इन्टर कॉलेज कठूडखाल इसकी कहानी खुद ब्यां करता है जब कॉलेज में भारी बर्फबारी और कडाके की ठंड के बाबजूद भी गणतंत्र दिवस समारोह 2019 बडे धूमधाम से मनाया गया। समारोह के आरम्भ में सरस्वती वंदना हुई। उसके बाद कालेज छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।   कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी कुकरेती जी ने समारोह मे उपस्थित सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने छात्राओं के साथ पारम्परिक गढ़वाली लोकनृत्य में भी हिस्सा लिया। कॉलेज प्रबंधक  श्री अरविंद शर्मा जी अपने साथी अध्यापकों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  समारोह में पधारे स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के इस कार्यक्रम की खूब सराहना की।  गौरतलब है कि लम्बे अरसे बाद उत्तराखंड में इन दिनों जमकर हिमपात हो रहा है और समूचा प्रदेश में ठंड का प्रकोप चरम पर है।  ऐसे माहौल में भी कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाना शिक्षकों और छात्रों के बु

चौथान से विदा हो गए ढोलसागर विद्या के महारथी भूरिया दास जी

Image
चौथान समाचार (चन्दन सिंह गुसाईं, बची सिंह रावत) २७ जनवरी २०१९  चौथान में ढोलसागर के प्रख्यात ज्ञाता भूरियाराम दास जी अब नहीं रहे। 84 वर्षीय भूरियाराम जी ने रविवार 27 जनवरी को अंतिम साँस ली। सामान्य पहाड़ी पृष्ठभूमि में जन्मे भूरियाराम दास जी के पिता का नाम श्री मनीराम दास था। इनका जन्म चौथान पट्टी में स्थित तल्ली डडोली गांव में हुआ था। तीन भाइयों में सबसे छोटे भूरियाराम जी हंसमुख और मिलनसार स्वाभाव के थे।   पहाड़ी वाद्ययंत्र ढ़ोल को पराम्परिक शैली में बजाने में दास जी को महारत हासिल थी।  इनकी शिक्षा के बारे में कम जानकारी उपलब्ध है। परन्तु ढ़ोल वादन की कला इनको विरासत में मिली और आप बचपन से सामाजिक-सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध कर देते थे।  चाहे डडोली से अष्टबै से हो या  मंडाण या किसी की जागरी से हो, भूरियाराम जी की ढोल की थाप से सभी सम्मोहित कर देती थी। युवास्था से जीवन के अंतिम पड़ाव तक उनकी ढ़ोल की थाप लगातार बजती रही।  उनकी कला के प्रशंसक चमोली और अल्मोड़ा जिले में भी थे और उनको देखने सुनने वाले भी भारी संख्या में उन तक पहुंच जाते

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिक्साल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

Image
चौथान समाचार (बची रावत)  26 जनवरी 2019 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिक्साल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।  समारोह की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती बन्दना से हुई व उसके बाद बच्चों द्वारा गाये देशभक्ति गीत व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका दिल मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०चन्द्र प्रकाश निराला जी ने उपस्थित सभा को सम्बोधित किया।  समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री मनवरसिंह बिष्ट व प्रधान ग्राम पाटों, श्री नारायण सिंह रावत, ग्रामसभा प्रधान-श्री-श्यामसिंह नेगी, उपप्रधान-जगतसिंह बिष्ट, महिला मंगलदल अध्यक्षा, क्षेत्र प्रतिनिधि गजेन्द्रसिंह बिष्ट, विद्यालय अभिभावक संघ अध्यक्ष-कुंवरसिंह मांसाई, त्रिलोकसिंह रावत व श्रीमती गणेशी देवी , रिक्साल सेवा समिति से महासचिव बालादत्त ढोंडियाल जी, भूतपूर्व सूबेदार श्री गोपालसिंह बिष्ट और समस्त ग्राम प्रतिनिधि मौजूद रहे।    समारोह में विशेष सहयोग दो नौजवान सैनिक भाई शिवसिंह रावत व किशनसिंह नेगी का रहा जिनकी सहयोग से मिठाई व चाय की व्यवस्था रही। अंत में होनहार बच्चों को प्रधानाचार्य डॉ०नि