Posts

Showing posts from May, 2020

जल स्रोतों को पुनर्जीवित कर रहे पोखरी के युवा

Image
गांव में पानी की हुई कमी तो जल स्रोतों के संरक्षण में जुटे प्रवासी  गांव के साथ साथ पशुओं के जलस्रोतों का भी कर रहे उद्धार  चौथान समाचार शनिवार 30 मई 2020  चौथान के पोखरी गावं में लौटे प्रवासी निरंतर गांव में स्वच्छता अभियान और जल स्रोतों के संरक्षण का कार्य कर रहे हैं।  लॉकडाउन के चलते गावं में एकांतवास में रह रहे और एकांतवास की अवधि पूरी कर चुके युवाओं की टीम तत्परता से गांव हित के कार्यों में  लगी   है ।   पिछले सप्ताह भी युवाओं ने प्राथमिक विद्यालय में साफ़ सफाई और फूलों की क्यारी बनाने का कार्य किया था।  इस दौरान गरमी बढ़ने में साथ गांव में पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। जिसके लिए ग्रामीणों ने प्रशासन और पेयजल विभाग से निराकरण की गुहार लगाई। फिलहाल इस दिशा में विभागीय पहल जारी है।   पर घटना से सबक लेकर प्रवासी युवाओं ने गॉंव के प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने की ठानी। विभागीय जल आपूर्ति पर आश्रिता बढ़ने के चलते ये परम्परागत जल स्रोत उपेक्षा का शिकार हो रहे थे।   पहले युवाओं ने गांव के पुराने पन्यारे की साफ़ सफाई कर उसे उपय

उत्तराखंड: एकांतवास में स्कूलों का कायाकल्प करने में जुटे चौथान के युवा

Image
चौथान समाचार 23 मई 2020 चौथान पट्टी में एकांतवास बिता रहे युवा अपने गावों में प्राथिमक विद्यालयों की   दशा सुधारने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं।   श्रमदान में किये गए इन कार्यों में विद्यालयों की साफ़ , सफाई , चार दीवारियों का रखरखाव , पौधारोपण , फूलों की क्यारियों की सजावट सहित शौचालय व्यवस्था दुरुस्त करना भी शामिल है। 1 मासों-मासों के प्राथमिक विद्यालय में एकांतवास के दौरान युवाओं ने साफ़ सफाई की और फूलों की क्यारियां लगाई।   2 मंगरों- मंगरों गांव में प्राथमिक विद्यालय में एकांतवास बिता रहे वीर सिंह बिष्ट ने चारदीवारी को ठीक किया।   3. घीमंडिया  ( खोड़ा )- चौथान के घीमंडिया गांव में प्रवास से आये युवाओं ने बच्चों के लिए खेल का मैदान तैयार किया।   साथ में विद्यालय परिसर , कमरों की साफ़ सफाई की और बागीचे में फूलों के पौधों को रोपा।   https://twitter.com/jagatsi99871322/status/1260659129997070336 4. कफलगांव-   क