Posts

Showing posts from December, 2018

इको-क्लब राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Image
भारी मात्रा में एकत्रित किया प्लास्टिक कचरा छात्रों ने कहा कुरकुरे, नमकीन, बिस्किट के पैकेट्स और प्लास्टिक डिस्पोजल कचरा बन रहा, देवभूमि की प्रकृति के लिए कैंसर  आज (28 Dec. 2018) राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार मैं गठित इको क्लब के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने बूंगी धार बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया। 2 घंटे के लगभग चले इस स्वच्छता अभियान में छात्रों ने बड़ी संख्या में प्लास्टिक का कचरा एवं 150 से ज्यादा शराब की कांच की बोतलें एकत्रित की।  छात्रों के अनुसार कुरकुरे और बिस्किट के पैकेट्स सबसे ज्यादा कचरा उत्पन्न करते हैं और लोग शराब की बोतलें भी लोग खुले में फेंक देते हैं जो खतरे का सबब बन सकती है।   बूंगीधार बाजार में कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं नहीं है और बाजार में उत्पन्न प्लास्टिक कचरे को स्वर्गीय आनंद सिंह गुसाईं की मूर्ति के पीछे फेंका जाता है। इस अवसर पर गड़ीगांव के प्रधान गब्बर सिंह बिष्ट का कहना है कि वह प्रशासन से बूंगीधार में कूड़ा निस्तारण के लिए प्रस्ताव रखेंगे।  स्वच्छता अभियान का आयोजन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति के द्वारा

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि चौथान में शिक्षा स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का अभाव दूर करने के संबंध में निवेदन पत्र

Image
सेवा में ,                         पत्रांक संख्या :-VCSGCVS/001/2018          दिनांक:- 25/12/2018 श्रीमान त्रिवेंद्र सिंह रावत जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार , महोदय , विषय :- वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि चौथान में शिक्षा स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का अभाव दूर करने के संबंध में निवेदन पत्र पेशावर क्रांति नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की जयंती पर शुभकामनाएं ! महोदय पत्र द्वारा आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी और उनका क्षेत्र पट्टी चौथान आज भी उपेक्षा का शिकार है। यहां शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की बुनियादी सुविधाओं का नितांत अभाव है । कहने को तो 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( मासों , उफरेखाल , बूंगीधार , वीरूधूनी ) हैं , परंतु उनमें से कोई भी स्वास्थ्य केंद्र सुचारू तौर पर सक्रिय नहीं हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली , पानी , दवाई , चिकित्सा उपकरणों के साथ साथ चिकित्सकों की नियुक्ति भ

चौथान समाचार: पोखरी गांव में जंगली सूअर का आतंक, दिनदहाड़े दो ग्रामीणों को किया घायल

Image
17 Dec. 2018,  पट्टी चौथान के पोखरी गांव में आज दोपहर लगभग 2 बजे में जंगली सूअर ने आतंक मचाया। सूअर जंगलों को छोड़ गांव में घुस गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गयी। जाते जाते सूअर ने हमला कर दो ग्रामीणों जगदीश चंद्र पुत्र भवानी राम 41 वर्ष और संजय पुत्र राजू 21 वर्ष को घायल कर दिया। उस वक्त ये दोनों गांव के पास बकरी चरा रहे थे।  हमले में सूअर ने जगदीश चंद्र के कूल्हे में दांत गड़ा दिए जिस कारण उसे गंभीर चोट आयी और तीन टांके लगाने पड़े और संजय को भी काफी गुम चोट आयी है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।             वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति के सचिव शिवम पोखरियाल ने बताया कि गांव के बिल्कुल नजदीक होने के बाद भी घायलों को बूंगीधार स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा नहीं मिली और घायलों का प्राथमिक उपचार प्राइवेट डॉक्टर से करवाना पड़ा। जगदीश चंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए,  ग्रामीणों  ने108 एम्बुलेंस को कॉल किया और घायल को थलीसैंण भेजने के प्रयास किये गए।  दिन दहाड़े हुए सूअर के हमले से