Posts

Showing posts from September, 2019

पाटों गांव को प्लास्टिक डिस्पोजल मुक्त बनाने का लिया संकल्प

Image
चौथान समाचार 14 सितम्बर 2019; बच्ची रावत  चौथान पट्टी में प्लास्टिक कचरा के खिलाफ मुहिम जोर पकड़ रही है। इस श्रृंखला में अब पाटों  के ग्रामीणों  ने भी गांव को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने का फैसला किया है। इस उद्देश्य के लिए युवाओं ने पाठों सेवा समिति का गठन भी गया है और अभियान का शुभारंभ हाल ही में गांव में आयोजित इष्टदेवी गौरादेवी (पाती) के अवसर पर किया गया।   समिति ने कुछ दिन पूर्व गांव इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्टील के गिलास थालियां और अन्य बर्तन भी ले लिए हैं। समिति से जुड़े सुरेंद्र चौधरी का कहना है की प्लास्टिक डिस्पोजल का प्रयोग हर लिहाज से गांव वालों के लिए नुकसानदायक है क्योंकि इससे कचरा फैलता है ,प्रदूषण होता है, खाना परोसने-खाने में असुविधा नहीं होती है। साथ में पशु-पक्षी भी प्लास्टिक कचरा खाकर बीमार होते हैं और गांव वालों को भी आर्थिक नुकसान होता है। समिति ने निर्णय लिया है कि जल्द ही सभी ग्रामीणों को कपड़े के थैले भी प्रदान किए जाएंगे ताकि बाजार से साग सब्जी और अन्य सामान लाने के लिए प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग कम से कम हो। गौरतलब है कि इस अभिया