कड़ाके की ठंड के बावजूद राजकीय इन्टर कालेज कठूडखाल में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

चौथान समाचार (सूत्र:धन सिंह बिष्ट)


देशभक्ति का जज्बा सर्वोपरि होता है। चौथान पट्टी (थलीसैंण ब्लॉक/पौड़ी) में स्थित राजकीय इन्टर कॉलेज कठूडखाल इसकी कहानी खुद ब्यां करता है जब कॉलेज में भारी बर्फबारी और कडाके की ठंड के बाबजूद भी गणतंत्र दिवस समारोह 2019 बडे धूमधाम से मनाया गया। समारोह के आरम्भ में सरस्वती वंदना हुई। उसके बाद कालेज छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  

कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी कुकरेती जी ने समारोह मे उपस्थित सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने छात्राओं के साथ पारम्परिक गढ़वाली लोकनृत्य में भी हिस्सा लिया। कॉलेज प्रबंधक  श्री अरविंद शर्मा जी अपने साथी अध्यापकों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 



समारोह में पधारे स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के इस कार्यक्रम की खूब सराहना की।  गौरतलब है कि लम्बे अरसे बाद उत्तराखंड में इन दिनों जमकर हिमपात हो रहा है और समूचा प्रदेश में ठंड का प्रकोप चरम पर है।  ऐसे माहौल में भी कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाना शिक्षकों और छात्रों के बुलंद हौसलों को उजागर करता है।   

Comments

Popular posts from this blog

चौथान में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित (July 2017)

इको-क्लब राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

गढ़वाली जी की प्रेरणा से चौथान उत्थान में जुटेंगे युवा