चक्रगाव- घुग्ती मोटर मार्ग से कल्याणखाल बाजार 1 किमी मोटर मार्ग स्वीकृति संबंध में






पत्रांक VCSGCVS/008/26           दिनांक  26.08.2018
सेवा मे
श्रीमान सुरेंद्र जीना जी,
माननीय विधायक  सल्ट,
उत्तराखंड सरकार, देहरादून
महोदय

विषयमुख्यमंत्री मेरा गावं मेरी सड़क योजना के अंतर्गत चक्रगाव- घुग्ती गावं वाली मोटर मार्ग से कल्याणखाल बाजार के लिए एक किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति  प्रदान करने के संबंध में

सर्वप्रथम समिति आपके आरोग्य स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करती है।

महोदय पत्र द्वारा आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि पृथक राज्य बनने के 18 सालों बावजूद पौड़ी अल्मोड़ा जिलों के सीमान्त चौथान-सल्ट क्षेत्र में रहने वाले चक्रगाव और कल्याणखाल के सैकड़ों ग्रामीण आज भी मोटर मार्ग की मूलभूत सुविधा से वंचित है।  दोशान का यह क्षेत्र चौथान पट्टी से लगा हुआ है और आपके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।  

महोदय सर्वविदित है कि एक बेहतर सड़क एवं यातायात व्यवस्था, सीमान्त पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए अतिआवश्यक है। इसलिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें  ग्रामीण सड़क योजनाओं पर विशेष ध्यान दे रही है।  आप स्वंय अनुभवी एवं शिक्षित जनप्रतिनिधि है और सड़क-यातायात से कटे ग्रामीणों का मर्म आप बेहतर समझते हैं।   

अतः आपसे निवेदन है,  मुख्यमंत्री मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत चक्रगाव- घुग्ती वाली मोटर मार्ग से कल्याणखाल बाजार के लिए एक किलोमीटर मोटर मार्ग निमार्ण हेतू स्वीकृति प्रदान करे। समस्त ग्रामीण और क्षेत्रवासी आपके सदा आभारी रहेंगे।  

विश्वास है आप उपरोक्त विषय में तत्काल प्रभाव से सकारात्मक कदम उठाएंगे !  
धन्यवाद!


भीम सिंह रावत 
महासचिव 
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति (पंजी

Comments

Popular posts from this blog

चौथान में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित (July 2017)

इको-क्लब राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

चौथान समाचार: पोखरी गांव में जंगली सूअर का आतंक, दिनदहाड़े दो ग्रामीणों को किया घायल