वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर सैनिक स्कूल खोलने की मांग

घोषणा के बाद भी नहीं खुल पाया सैनिक स्कूल

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर सैनिक स्कूल खोलने की मांग



कोटद्वार। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर उनकी जन्मस्थली पीठसैंण में जल्द सैनिक स्कूल खोलने की मांग की। समिति ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा।




ज्ञापन में समिति ने कहा कि एक अक्टूबर, 2016 को तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्मस्थली चौथान पट्टी के पीठसैंण में सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी। स्थिति यह है कि उनकी इस घोषणा पर अभी तक अमल नहीं हो सका है। समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह भंडारी और सचिव भीम सिंह रावत ने उच्च षिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर यहां सैनिक स्कूल जल्द खोलने की मांग की।
उन्होनें कहा कि चौथान में सैनिक स्कूल बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही देष को बड़ी संख्या में बेमिसाल सैन्य अधिकारी मिलेंगे।





Comments

Popular posts from this blog

चौथान में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित (July 2017)

इको-क्लब राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

चौथान समाचार: पोखरी गांव में जंगली सूअर का आतंक, दिनदहाड़े दो ग्रामीणों को किया घायल