पट्टी चौथान में दो दिन से लापता बच्चे की तलाश के लिए प्रशासनिक सहायता हेतु निवेदन







पत्रांक संख्या VCSGCVS/013/18  दिनांक- 23/11/2018 

सेवा में, 

श्रीमान जिलाधिकारी, 
पौड़ी जिला, उत्तराखंड।  

विषय: पट्टी चौथान में दो दिन से लापता बच्चे की तलाश के लिए प्रशासनिक सहायता हेतु निवेदन पत्र  


श्रीमान आप को सूचित किया जाता है कि  पट्टी चौथान में बिनसर महादेव मंदिर के पास स्थित ग्राम-जैंतीखास  से धर्मेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री मोहन सिंह जैतवाल, उम्र लगभग 14  वर्ष, नाम का लड़का अपने चार दोस्तों के साथ दिनाँक 22/11/2018 को सुबह विन्देश्वर महादेव मेला देखने गया था। इसके उपरांत चारों दोस्त मंदिर से दो लगभग दो किलोमीटर दूर द्वारपाल गुफा नामक स्थान को देखने के लिए चले गए। वहां से वापस आते समय ये चारों दोस्त रास्ता भटक गये। 

बड़ी मुश्किल से तीन लड़के आज मरोड़ गांव में मिल गये हैं। परन्तु धर्मेन्द्र सिंह अभी भी कुछ पता नहीं चला है। बच्चे को ढूंढने के लिए कल से परिजन, रिश्तेदार और ग्रामवासी परेशान हैं  फिर भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है जिसे सभी लोग बहुत परेशान हैं।  

अतः वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति आपसे निवेदन करती है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द लापता बच्चे की तलाश के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाएँ।  

संपर्क संख्या - 9953775366, 9899046227

धन्यवाद !

भीम सिंह रावत 
महासचिव (9717957517) 
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति  

प्रतिलिपि 
1 SDM, Pauri 
2 SDM, Thailisain
3 Tahsildar, Thailisain 
4, Sri Dhan Singh Rawat, Honorable MLA, 
5. Dy SP Pouri 

Comments

  1. और भाई कुछ जानकारी मिली क्या उसकी भगवान बिनसर की कृपा से

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

चौथान में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित (July 2017)

इको-क्लब राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

गढ़वाली जी की प्रेरणा से चौथान उत्थान में जुटेंगे युवा